एक्शन मोड में मुख्यमंत्री का स्कूल पर छापा- लगाई मैडम की क्लास

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन करने वाली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्शन मोड में आते हुए एक सरकारी स्कूल में अचानक पहुंचकर वहां के हालातों का जायजा लिया। इस दौरान साफ सफाई और पानी से संबंधित दिक्कतों को लेकर उन्होंने स्कूल प्रबंधन एवं अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई।
बृहस्पतिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तेग बहादुर अस्पताल में छापामार कार्यवाही करने के बाद शालीमार बाग स्थित एक सरकारी स्कूल में अचानक वहां के हालातों का जायजा लेने के लिए पहुंच गई।
स्कूल में पहुंची मुख्यमंत्री ने विद्यालय में पानी और साफ सफाई से संबंधित दिक्कतों को लेकर स्कूल प्रबंधन एवं अफसरों की क्लास लेते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई।
मुख्यमंत्री ने स्कूल के नल में पानी नहीं आने को लेकर नाराजगी जाहिर की मुख्यमंत्री ने पूछा मैडम नल में पानी क्यों नहीं आ रहा है। नल है तो इसमें पानी क्यों नहीं है?
मुख्यमंत्री ने जब शौचालय में जाकर देखा तो वहां का हाल बुरा हुआ मिला। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रजिस्टर की भी जांच की। मुख्यमंत्री ने स्कूल की व्यवस्था को दुरुस्त करने का आदेश दिया है।