मुख्यमंत्री का महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त सफर का ऐलान- 200 यूनिट...

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री की ओर से राजधानी दिल्ली की तरह जम्मू कश्मीर की महिलाओं के लिए भी सरकारी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा का ऐलान किया गया है। इसके अलावा हर घर को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस की गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की ओर से 7 साल बाद जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में पेश किए गए बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राजधानी दिल्ली की तरह अब जम्मू कश्मीर की महिलाओं के लिए भी सरकारी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा और राज्य के प्रत्येक घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सरकार की ओर से राज्य में 15000 नए प्राइमरी स्कूल खोलने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मास्टर प्लान तैयार करने की घोषणा की गई है।
इसके साथ ही बजट में अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा और रहने की व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने का ऐलान किया है।