मोदी सरकार की सराहना कर चिदंबरम ने सभी को चौंकाया- कांग्रेस टेंशन...
नई दिल्ली। राम मंदिर का समर्थन करने के अलावा अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस को नसीहत देने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से बाहर करके कांग्रेस अभी पूरी तरह से टेंशन मुक्त नहीं हो पाई थी कि अब वित्त मंत्री रहे बीच चिदंबरम ने मोदी सरकार की सराहना करते हुए सभी को बुरी तरह चौका दिया है। कांग्रेस के लिए टेंशन वाली बात यह है कि पी चिदंबरम ने कहा है कि मोदी सरकार की सराहना करने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है।
रविवार को कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता एवं सांसद तथा देश के वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम ने केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ करते हुए सभी को चौंका दिया है।
वित्त मंत्री ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार को अगर कुछ लागू करना होता है तो उसे पूरी तरह योजनाबद्ध तरीके से अच्छी तरह लागू करती है। पूर्व वित्त मंत्री ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा है कि यह कहने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है।
कोलकाता में आयोजित एक लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होने के लिए पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री ने बाकी मुद्दों पर विरोध जताते हुए दावा किया है कि पूरे देश में इस समय डर बुरी तरह से हावी है और यह हालात लोकतंत्र के ठीक उलट हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा है कि पिछले 1 साल से भी अधिक समय में उन्हें देश में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिला है जो खुद को भय मुक्त हुआ बता सके।
उन्होंने कहा है कि पिछले 18 महीने के भीतर देश के जिस हिस्से में मैं जहां भी गया हूं और वहां जिससे भी मैंने बात की है तो मैंने पाया है कि उनकी सोच पर हावी है और यह भय उनके संपूर्ण अस्तित्व पर हावी है।