टोल को लेकर गहमागहमी- बोले पत्रकार गृह जनपद के टोल पर मिले शुल्क...

टोल को लेकर गहमागहमी- बोले पत्रकार गृह जनपद के टोल पर मिले शुल्क...

मुजफ्फरनगर। जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक में पत्रकारों को अपने गृह जनपद के टोल पर आने-जाने के लिए टोल वसूली में छूट मिलने की आवाज उठाते हुए कहा गया है कि इससे पत्रकारों को समाचार संकलन में आसानी होगी और पाठकों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी समाचार पढ़ने एवं देखने को मिल सकेंगे।

शुक्रवार को मुजफ्फरनगर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल मित्तल के निवास पर संपन्न हुई बैठक में एसोसिएशन से जुड़े पत्रकार साथियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार एवं संगठन के जिला अध्यक्ष राहुल शर्मा ने पत्रकारों को अपने गृह जनपद में टोल पर आने जाने में छूट मिलने का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि पत्रकार साथियों को अपने गृह जनपद के टोल पर आने जाने के लिए टोल शुल्क से छूट मिलनी चाहिए।

संगठन के जिला महासचिव मंगल सिंह ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि सभी पत्रकार साथियों को समाचार संकलन में पारदर्शिता लानी होगी और हमें समाचार लिखते समय पूर्ण रूप से तटस्थ रहना चाहिए, जिससे पाठकों को सही समाचार पढ़ने के लिए मिल सके।

वरिष्ठ पत्रकार ऋतु मोहन ने कहा कि संगठन की बैठक प्रति माह होनी चाहिए, जिससे सभी साथी अपनी समस्याओं को एक दूसरे के साथ शेयर कर सके और उसका हल निकल सके।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं संगठन के जिला अध्यक्ष कमल मित्तल ने कहा कि पत्रकार बंधुओं को अपने सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहिए। पत्रकारों को पक्ष और विपक्ष दोनों साइडो को अपनी खबर में समायोजित कर खबर का स्तर ऊंचा करना चाहिए।

उन्होंने ने साथी पत्रकारों को विश्वास दिलाया कि वह उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही करेंगे। इस अवसर पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कौशिक, श्यामवीर शर्मा, शेखर, विकास शर्मा, जसवीर सिंह, राजेश शर्मा, दीपक त्यागी आदि उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top