आरक्षण नीति को लेकर बवाल- स्टूडेंट ने सीएम के मकान पर डाला डेरा

आरक्षण नीति को लेकर बवाल- स्टूडेंट ने सीएम के मकान पर डाला डेरा

श्रीनगर। सामान्य वर्ग के छात्रों ने राज्य में आरक्षित सीटों की संख्या में बढ़ोतरी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करते हुए स्टूडेंट ने मुख्यमंत्री के घर के बाहर बवाल काट दिया है। सीएम के मकान के बाहर डटे स्टूडेंट की ओर से आरक्षित सीटों की संख्या घटाने की डिमांड की है।

मंगलवार को जम्मू कश्मीर में सरकार की आरक्षण नीति को लेकर स्टूडेंट में उबाल आ गया है। सामान्य वर्ग के छात्रों के असंतोष ने अब बड़े आंदोलन का रूप ले लिया है।

मुख्यमंत्री के श्रीनगर स्थित निवास गुपकर रोड पर पहुंचे स्टूडेंट ने सरकार की आरक्षण नीति के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है। मुख्य बात यह रही है कि स्टूडेंट्स के इस प्रदर्शन में नेशनल कांफ्रेंस के सांसद आगा रुहुल्ला मेहदी और कई अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी अपनी हिस्सेदारी कर असंतोष को आग दिखाने का काम किया है।

बवाल काट रहे सामान्य वर्ग के छात्र आरक्षित सीटों की संख्या में बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं। फिलहाल राज्य में 60% आरक्षित सीटें हैं और आंदोलन कर रहे स्टूडेंट इसे घटकर 25% किए जाने की डिमांड कर रहे हैं।

स्टूडेंट का कहना है कि आरक्षित श्रेणी के छात्रों को सामान्य श्रेणी की सीटों पर मेरिट के आधार पर आवेदन करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए, क्योंकि यह सामान्य वर्ग के स्टूडेंट के साथ खुल्लम-खुल्ला अन्याय है।

Next Story
epmty
epmty
Top