बोले चंद्रशेखर- एससी के आरक्षण पर सरकार की दिनदहाड़े डकैती
लखनऊ। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने यूपी निकाय चुनाव को लेकर जारी किए आरक्षण को आबादी के अनुरूप नहीं होना बताते हुए कहां है कि नगर निकाय चुनाव में अनुसूचित जाति के आरक्षण के साथ दिनदहाड़े डकैती डाली गई है।
शनिवार को भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से यूपी निकाय चुनाव को लेकर जारी किए गए आरक्षण के 1 दिन बाद किए गए ट्वीट में योगी सरकार के ऊपर बड़ा हमला बोला है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि नगर निकाय चुनाव में अनुसूचित जाति के आरक्षण के साथ दिनदहाड़े डकैती डाली गई है। यह है बीजेपी का सबका साथ सबका विकास का छलावा। उन्होंने कहा है कि वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति की नगरीय आबादी 22. 27 फ़ीसदी है, जबकि 21 फ़ीसदी आरक्षण प्राप्त है। इस हिसाब से नगर निगम की 4 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होनी चाहिए थी, लेकिन सरकार की ओर से सिर्फ 2 सीटें ही अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है।
चंद्रशेखर आजाद ने आगे लिखा है कि इसी तरह नगरपालिका की 42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होनी चाहिए थी, लेकिन अनुसूचित जाति के हिस्से में सिर्फ 27 सीटें ही दी गई है और नगर पंचायत की 114 सीटों के स्थान पर केवल 74 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है। उन्होंने लिखा है कि बाबा साहब के संघर्षों से प्राप्त संविधान प्रदत्त व्यवस्थाएं आरक्षण से हम 1 इंच भी छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे।