चंपाई सोरेन ने BJP के अरमानों पर फेरा पानी- बोले अभी जहां हूं वहीं...

चंपाई सोरेन ने BJP के अरमानों पर फेरा पानी- बोले अभी जहां हूं वहीं...

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों पर फिलहाल विराम लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि मैं राजधानी दिल्ली अपने निजी काम से आया हूं। पार्टी बदलने को लेकर उन्होंने कहा है कि अभी जहां हूं मैं वहीं पर ही रहूंगा।

रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच रांची से चलकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने फिलहाल झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं को राहत भरी खबर देते हुए कहा है कि मैं निजी काम से राजधानी दिल्ली आया हूं।

बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर फिलहाल विराम लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री का कहना हूं कि अभी मेरा किसी दल में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है और अभी जहां पर हूं वहीं पर ही रहूंगा। उन्होंने कहा है कि राजधानी दिल्ली में मेरे बच्चे रहते हैं और उनसे मिलने के लिए मेरा आना-जाना लगा रहता है। रविवार को मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं।

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने इस दौरान इस बात का खंडन नहीं किया है कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि राजधानी आने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री के सरायकेला खरसावां जनपद के गांव जिलिंगगोड़ा स्थित पूर्व सीएम के मकान से झारखंड मुक्ति मोर्चा का झंडा हट गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top