पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के बगैर दौड़ रही मुख्यमंत्री की गाड़ी का कटा चालान
पटना। पॉल्यूशन सर्टिफिकेट रिटायर होने के बावजूद सड़क पर फर्राटा भर रही मुख्यमंत्री की गाड़ी का चालान काटा गया है। हालांकि मुख्यमंत्री की गाड़ी का पहले भी चालान कट चुका है मगर उसकी राशि अभी तक नहीं चुकाई गई है।
राजधानी की यातायात पुलिस पर आमतौर पर आरोप लगते रहते हैं कि वह नेताओं की गाड़ी का चालान नहीं कटती है। यहां तक की राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की गाड़ी की चेकिंग करने की भी जरूरत नहीं समझी जाती है।
मीडिया में खबरें चलने के बाद हरकत में आई यातायात पुलिस ने अब राज्य के खास व्यक्ति की गाड़ी का चालान काट दिया है जो इस समय राज्य भर में चर्चा का विषय बन रहा है।
यह खास व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि बिहार में सरकार के मुखिया नीतीश कुमार है, उनकी गाड़ी का चालान नियम तोड़ने के आरोप में काटा गया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी गाड़ी में सवार होकर मंगलवार को रोहतास गए थे। चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के पिता की पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए सरकारी गाड़ी में सवार होकर गए मुख्यमंत्री की गाड़ी जिस समय बगैर सीएम के सड़क पर फर्राटा भर रही थी, उस समय चेक किए जाने पर गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट रिटायर होना पाया गया।
जिसके चलते यातायात पुलिस द्वारा उनकी गाड़ी का चालान काटा गया है। जिस समय गाड़ी का ऑनलाइन चालान कटा उस समय मुख्यमंत्री दूसरी गाड़ी में बैठे हुए थे।
उधर विपक्ष का कहना है कि मुख्यमंत्री की गाड़ी का पहली बार चालान नहीं कटा है बल्कि इससे पहले वर्ष 2024 की 23 फरवरी को सीट बेल्ट नहीं लगाने पर गाड़ी का चालान काटा गया था जिसकी धनराशि अभी तक सरकारी खजाने में जमा नहीं कराई गई है।