चली तबादला एक्सप्रेस- जेल अधीक्षकों के तबादले- इन्हें भेजा यहां से वहां

लखनऊ। शासन की ओर से कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत आधा दर्जन कारागार अधीक्षकों के तबादले किए गए हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग की ओर से आधा दर्जन नव प्रोन्नत कारागार अधीक्षकों के तबादले किए गए हैं।

शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक जिला कारागार संत कबीर नगर के अधीक्षक गोविंद राम वर्मा को तबादला कर जिला कारागार हमीरपुर भेजा गया है। गाजियाबाद जिला कारागार के अधीक्षक बृजेंद्र सिंह ट्रांसफर करते हुए लखनऊ के आदर्श कारागार में नियुक्त किए गए हैं। कारागार अधीक्षक बालकृष्ण मिश्र को बलरामपुर के जिला कारागार से हटाकर जिला कारागार संत कबीर नगर भेजा गया है। हमीरपुर जिला कारागार के अधीक्षक विवेकशील त्रिपाठी अब जिला कारागार बस्ती भेजे गए हैं।

कारागार अधीक्षक प्रेम सागर शुक्ला को उरई जिला कारागार से तबादला करते हुए देवरिया के जिला कारागार में नियुक्त किया गया है। कारागार अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह की नियुक्ति अलीगढ़ जिला कारागार से हटाकर गोंडा जिला कारागार में की गई है। तबादला पाए सभी अफसरों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने नवीन तैनाती स्थल पर पहुंचकर तत्काल कार्यभार ग्रहण करते हुए कार्यभार प्रमाणिक कारागार मुख्यालय एवं शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
