पिछड़े वर्ग में आया चेयरमैन का आरक्षण - प्रमेश की लाइन क्लियर

पिछड़े वर्ग में आया चेयरमैन का आरक्षण - प्रमेश की लाइन क्लियर

शाहपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने नगर पंचायत के अध्यक्ष पद को पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित कर दिया तो अब भाजपा के टिकट के लिए प्रमेश सैनी की राह आसान हो गई है वहीं उमेश मित्तल बीजेपी के सिंबल के लिए बाहर हो गए हैं।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद के शाहपुर कस्बे में बीते चुनाव में चैयरमेन पद के लिए प्रमेश सैनी ने पहली बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था। 5 साल तक अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद प्रमेश सैनी फिर से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के बीजेपी के टिकट के लिए दावेदार थे। इसी बीच वैश्य समाज के उमेश मित्तल ने भी बीजेपी के सिंबल के लिए भागदौड़ करनी शुरू कर दी।

पिछले दिनों जारी हुए आरक्षण में शाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद सामान्य रखा गया था, जिस कारण बीजेपी के सिंबल के लिए प्रमेश सैनी और उमेश मित्तल में खींचतान जारी थी। उमेश मित्तल वह समाज के होने के नाते टिकट मांग रहे थे तो प्रमेश सैनी अपने रिकॉर्ड के आधार पर टिकट के दावेदार थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को लेकर चुनाव पर रोक लगा दी थी। अब जब उत्तर प्रदेश सरकार ने नई आरक्षण लिस्ट जारी की है तो उसमें शाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद को पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। जिस कारण अब उमेश मित्तल का पत्ता साफ हो गया है तो प्रमेश सैनी बीजेपी के सिंबल के लिए प्रबल दावेदार हो गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top