कब आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त?-यहाँ जाने

कब आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त?-यहाँ जाने

नई दिल्ली। यदि आपके किसान हैं और आपको भी केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त का इंतजार है,तो आपको जल्दी ही किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त मिलने जा रही हैं।

विदित हो कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार 1 साल में किसानों के खाते में 6000 रुपये भेज रही हैं। जिनको हर 4 माह के अंतराल पर दो-दो हजार की किस्तों में भेजा जाता है। आपको बता दें कि किसान सम्मान निधि की 7 किस्तों के पैसे अब तक किसानों को मिल चुके हैं और आठवीं किसका पैसा जल्द ही किसानों खाते में पहुंचने वाली है। पीएम किसान निधि के अंतर्गत किसान सम्मान निधि योजना का फायदा केवल उन्हीं किसानों को मिल रहा है जिनके पास 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ कृषि योग्य खेती हो। आयकर भरने वाले व्यक्तियों को भी पीएम किसान सम्मान निधि की योजना से बाहर रखा गया है। इसमें वकील, डॉक्टर, सी ए आदि जिनकी आय अधिक है, उन लोगों को भी इस योजना का फायदा नहीं मिलता है। किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त 1 मई के बाद कभी भी किसानों के खाते में आ सकती हैं। यदि आप अपना स्टेटस जानना चाहते हैं तो आप किसान हेल्पलाइन से भी संपर्क कर सकते हैं। अगर आपको कोई समस्या हो या शिकायत दर्ज करानी हो तो भी आप पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 पर सम्पर्क कर सकते है। इसके अलावा पीएम किसान टोल फ्री नंबर 1800115526 थे और पीएम किसान लैंडलाइन नंबर 011-23 3 8109, 2233 82401 पर भी संपर्क कर सकते हैं। आप सीधे पीएम किसान के लिए मेल भी भेज सकते हैं जिसकी मेल आईडी है pmkisan-ict@gov.in है।




Next Story
epmty
epmty
Top