उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने प्रधानमंत्री का किया हार्दिक अभिनंदन
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज से प्रदेश के 15.65 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को राहत देने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन किया।
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि औद्योगिक व वाणिज्यिक कनेक्शनों को जुलाई के बिल में एक माह के फिक्सड/डिमांड चार्ज के बराबर छूट मिलेगी।
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने कहा आत्म निर्भर भारत अभियान पैकेज के तहत केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की ट्रांसमिशन व जनरेशन इकाइयों द्वारा दी गई राहत का लाभ यूपी के उद्योगों व व्यापारियों को मिलेगा। प्रदेश के 15.65 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने कहा आत्मनिर्भर भारत पैकेज से मिली राहत का लाभ उत्तर प्रदेश सरकार, 1 KW से लेकर LMV-6, HV-2 औद्योगिक और LMV-2, HV-11, HV-12 वाणिज्यिक कनेक्शनों को देगी। इससे इन उपभोक्ताओं को जुलाई के बिल में एक माह के फिक्सड/डिमांड चार्ज के बराबर छूट दी जाएगी।UPPCL के समस्त श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा जमा की गई प्रतिभूति धनराशि (सिक्योरिटी डिपॉजिट) पर वार्षिक ब्याज की धनराशि का समायोजन माह जुलाई के बिल में कर दिया जाएगा जिससे माह जुलाई के बिल में अतिरिक्त कमी आयेगी।