टोल प्लाजा खत्म-अब जितना चलोगे-उतना ही दोगे टोल
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगले 1 साल के भीतर देश में सभी टोल प्लाजा खत्म कर दिये जाएंगे। लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर जितना चलेंगे, उन्हें उतना ही टोल देना पड़ेगा।
बृहस्पतिवार को बहुजन समाज पार्टी के कुंवर दानिश अली द्वारा लोकसभा में पूछे गए सवाल का उत्तर देते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार अगले 1 साल के भीतर देश के सभी टोल प्लाजा समाप्त करने की योजना बना रही है। वह इसलिए कि अब टोल प्लाजा का सारा काम तकनीक पर आधारित होगा। उन्होंने बताया कि सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ऐसी तकनीक पर काम कर रहा है, जिसमें आप जिस स्थान से राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलेंगे, वहीं पर जीपीएस की मदद से कैमरा संबंधित की फोटो ले लेगा और जहां पर राष्ट्रीय राजमार्ग से उतरेंगे, वहां की फोटो भी कैमरा ले लेगा। इस तरह वाहन चालकों को उतनी ही दूरी का टोल चुकाना होगा जितना वे सड़क पर चले होंगे।
उन्होंने कहा कि तकनीक की मदद से लोगों को अब उतना ही टोल चुकाना होगा, जितनी दूरी वह सड़क पर तय करेंगे। दरअसल बसपा सांसद दानिश अली ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में गढ़मुक्तेश्वर के पास सड़क पर नगर निगम की सीमा में सड़क पर टोल प्लाजा होने का मुद्दा उठाया था। इसका जवाब देते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान सड़क परियोजनाओं के ठेकों में थोड़ी और मलाई डालने के लिए ऐसे कई टोल प्लाजा बनाए गए हैं, जो नगर की सीमा पर हैं। उन्होंने इसे निश्चित तौर पर गलत बताया।