केंद्र सरकार किसानों पर हुई मेहरबान- किया यह बड़ा ऐलान

केंद्र सरकार किसानों पर हुई मेहरबान- किया यह बड़ा ऐलान

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि कम अवधि का लोन चुकाने के लिए अब किसान हेतु इंटरेस्ट सबरवेंशन स्कीम जारी रखी जाएगी और जिन लोगों ने बैंको अथवा सहकारी समितियों आदि से 300000 रूपये तक का कर्जा लिया है उन्हें ब्याज में डेढ फ़ीसदी छूट दी जाएगी।

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कम अवधि का लोन चुकाने के लिए किसानों हेतु इंटरेस्ट सब्वेंशन स्कीम को जारी रखने का फैसला लिया गया है। केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत जिन किसानों द्वारा बैंक अथवा सहकारी समितियोेें के माध्यम से 300000 रूपये तक का शॉर्ट टर्म लोन ले रखा है उन्हें ब्याज में 1.5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा फायदा देते हुए इंटरेस्ट सब्वेंशन इस स्कीम को बरकरार रखा है। केंद्र सरकार को यह स्कीम लागू करने के लिए 2022-23 से लेकर 2024-25 की अवधि के लिए 34856 करोड रुपए के अतिरिक्त बजटीय प्रावधानों की आवश्यकता होगी। ब्याज पर होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए सरकार भुगतान सीधे लोन देने वाले बैंक और सरकारी संस्थाओं को इसका भुगतान करेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top