प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद ने कलाकारों को 61वें सालाना ललित कला अकादमी अवार्ड पेश किए

नई दिल्ली । प्रेसिडेंट राम नाथ कोविंद ने आज प्रेसिडेंट हाउस में आयोजित एक समारोह में 15 श्रेष्ठ कलाकारों को 61वें सालाना ललित कला अकादमी अवार्ड पेश किए।
जिन कलाकारों को आज ललित कला अकादमी सम्मानित किया गया वे हैं ~
अनूप कुमार मन्झुखी गोपी, डेविड मलाकार, देवेन्द्र कुमार खरे, दिनेश पांड्या, फारूख अहमद हलदर, हरिराम कुम्भावत, केशरी नंदन प्रसाद, मोहन कुमार टी, रतन कृष्ण साहा, सागर वसंत काम्बले, सतविंदर कौर, सुनील थिरूवयूर, तेजस्वी नारायण सोनावाने, यशपाल सिंह और यशवंत सिंह। इन कलाकारों की कला का प्रदर्शन 22 मार्च 2020 तक, नई दिल्ली स्थित ललित कला अकादमी दीर्घा में किया जाएगा।
ललित कला अकादमी कला को बढ़ावा देने और प्रतिभा को सम्मानित करने के लिए हर वर्ष कला प्रदर्शनियां और पुरस्कार समारोह आयोजित करती है।
Live: President Kovind confers the 61st annual Lalit Kala Akademi Awards https://t.co/1XZvbUXDI9
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 4, 2020
यह प्रदर्शनी देश भर की प्रतिभाओं को एक स्थान पर लाती है और उभरती हुई कला प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करती है ताकि वे पेंटिंग, मूर्तिकला, ग्राफिक्स, फोटोग्राफी, ड्राइंग, प्रतिष्ठापन और मल्टीमीडिया आदि की दुनिया की नई प्रकृति और माध्यमों को सीख सकें।