24 जून को पीएम की सर्वदलीय-बैठक कश्मीर में चुनाव या कुछ और?

24 जून को पीएम की सर्वदलीय-बैठक कश्मीर में चुनाव या कुछ और?
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री द्वारा की गई पहल के तहत आगामी 24 जून को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई है। जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री कर सकते हैं। सर्वदलीय बैैठक बुलाये जाने से राजनैतिक गलियारों में भारी खुसर पुसर शुरू हो गई है। जिसके चलते बैठक में रखें जाने वाले मुददों को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है।

शनिवार को जम्मू कश्मीर को लेकर राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं। कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे या कुछ और बड़ा होगा? इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के सभी राजनीतिक दलों के साथ जून माह के अंत में एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने समेत राजनीतिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने की पहल के तहत 24 जून को राज्य के सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई जा सकती है। जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री कर सकते हैं। सर्वदलीय बैठक केंद्र द्वारा वर्ष 2019 के अगस्त माह में जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने और इसे 2 केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने की घोषणा के बाद से इस तरह की पहली कवायद होगी संभावना जताई जा रही है। यह भी पता चला है कि जम्मू कश्मीर के राजनैतिक दलों की सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय नेताओं के भाग ले सकते हैं। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि देश की प्रमुख जांच और खुफिया एजेंसी आईबी और राॅ के भी सर्वोच्च अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे। अधिकारियों की माने तो केंद्रीय नेतृत्व ने नेशनल कांफ्रेंस के मुखिया फारुख अब्दुल्ला, पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती और जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी यानी जेकेएपी के अल्ताफ बुखारी और पीपुल्स कांफ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन को सर्वदलीय बैठक में चर्चा के लिए आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top