अफसरों की हनक हुई कम- अब इन गाड़ियों पर नहीं लिखवा सकेंगे भारत सरकार

अफसरों की हनक हुई कम- अब इन गाड़ियों पर नहीं लिखवा सकेंगे भारत सरकार

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक अब सरकारी अफसरों की हनक कम होती दिखाई दे रही है। क्योंकि सरकार के अफसर अब अपनी निजी गाड़ियों पर भारत सरकार नहीं लिखवा सकेंगे।

मंगलवार को केंद्र सरकार के हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर मंत्रालय की ओर से सरकारी अफसरों के लिए एक आदेश जारी किया गया है। केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए इन आदेशों में कहा गया है कि सरकारी अफसर अपनी निजी गाड़ियों पर भारत सरकार लिखवाने के पात्र नहीं है। केवल सरकारी गाड़ियों के ऊपर ही भारत सरकार लिखा जा सकता है।

जारी किए गए आदेशों में सरकारी अफसरों को अब अपनी निजी गाड़ियों पर भारत सरकार लिखवाने की मनाही की गई है।

माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से यह कदम उस चलन को देखते हुए उठाया गया है जिनमें सरकारी अफसर अपनी निजी गाड़ियों पर भारत सरकार लिखवाने के बाद शान से सड़क पर अपने रुतबे को कायम करने को निकलते हैं।

निजी गाड़ियों पर भारत सरकार लिखा होने की वजह से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होती है। माना जा सकता है कि केंद्र सरकार का यह आदेश सरकारी अफसरों की हनक को निश्चित रूप से कम करेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top