अब इन लोगों को मिलेगी 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा

अब इन लोगों को मिलेगी 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा

नई दिल्ली। केंद्र की एनडीए सरकार की कैबिनेट बैठक में आज प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल से अधिक आयु के सीनियर सिटीजन को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा को मंजूरी दी गई।

गौरतलब है कि आज केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल की कैबिनेट की बैठक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत की श्रेणी में रखा गया है। इसके तहत अब देश में 70 साल या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग 5 लाख रुपए तक का इलाज फ्री में करा सकेंगे।

केंद्र सरकार ने इसमें बुजुर्गों को उनकी आर्थिक स्थिति से छूट भी दी है। केंद्र सरकार के मुताबिक सरकार के इस कदम से लगभग साढे चार करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।

epmty
epmty
Top