सिंगापुर के राजदूत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपना परिचय पत्र किया प्रस्तुत

सिंगापुर के राजदूत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपना परिचय पत्र किया प्रस्तुत
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज एक वर्चुअल समारोह में सिंगापुर गणराज्‍य के उच्‍चायुक्‍त महामहिम सामइन वोंग वाई क्‍यूएन का परिचय पत्र (लेटर ऑफ क्रेडेंस) स्‍वीकार किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सिंगापुर के उच्‍चायुक्‍त को उनकी नियुक्ति के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

सिंगापुर में अभी हाल में हुए चुनाव के सफल आयोजन के बारे में सिंगापुर की सरकार को बधाई देते हुएराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत और सिंगापुर के बीच द्विपक्षीय संबंध बहुत मजबूत हुए हैं। उन्‍होंने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद सहित बहु-पक्षीय मंचों पर भारत का मजबूती से समर्थन करने के लिए सिंगापुर को धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की अवधि के दौरान आपसी सहयोग से दोनों देशों के बीच मैत्री और विश्‍वास के मौजूदा संबंध और मजबूत हुए हैं

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top