मंत्री बालियान ने की किसानों का धरना उठने की घोषणा पर खुशी जाहिर
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की किसान पट्टी के प्रमुख नेता डाॅ संजीव बालियान ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन को स्थगित किए जाने की किसान संगठनों की बुधवार की घोषणा पर प्रसन्नता जताई और कहा कि किसानों के हर मुद्दे को बात चीत से हल कर लिया जाएगा।
पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री डॉ. बालियान ने संसद भवन परिसर में यूनीवार्ता से कहा, "सभी लोग चाह रहे थे कि आंदोलन खत्म हो और किसान अपने अपने घर वापस जाएं। मैं जब भी गांवों में जाता था लोग कहते थे कि आंदोलन को खत्म कराइए।'' मुजफ्फरनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कद्दावर नेता ने कहा, ''कानून वापस हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी थी। किसानों के जो भी मुद्दे हैं उनका सामाधान कर लिया जाएगा।''
किसान यूनियनों के आज के निर्णय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को चुनावी फायदा होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर डॉ. बलियान ने कहा कि हर राजनीतिक पार्टी चुनाव में अपना हित तो देखती है पर इस मुद्दे को इस दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए। किसान संगठन अराजनीतिक है। हम सभी चाहते है कि किसानों का भला हो।'' उन्होंने कहा, "केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने किसानों के कल्याण के लिए काफी काम किए हैं किसान भी इसे जानते हैं। हम राजनीति में हैं और अपने मुद्दे पर चुनाव में उतरेंगे।''
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले एक साल से घरना दे रहे किसानों में पंजाब और हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश के जाट बहुल पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसानों की भागीदारी महत्वपूर्ण रही। डॉ. बालियान क्षेत्र में जाट समाज के प्रतिष्ठित नाम हैं। उन्होंने कहा कि किसान संतुष्ट हो कर अपने घर जाएं इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। अगले वर्ष के शुरू में होने वाले उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में अपनी पार्टी के अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त डाॅ बालियान ने कहा कि किसानों का धरना खत्म होने से उन्हें खुशी है।