इतिहास याद करेगा,PM मोदी ने सभी निर्णय एक्सपर्ट्स की सलाह से लिए

इतिहास याद करेगा,PM मोदी ने सभी निर्णय एक्सपर्ट्स की सलाह से लिए

नई दिल्ली केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राज्यसभा में कोरोना संक्रमण पर चर्चा करते हुए केंद्र सरकार की ओर से उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों की जानकारी साझा की। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि बीते कुछ महीनों से राज्य और केंद्र सरकार कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश साथ मिलकर कोरोना की लड़ाई को लड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि 7 जनवरी को WHO से सूचना मिली थी कि चीन में कोरोना का केस सामने आए हैं। हमने 8 जनवरी से बैठकें शुरू कर दी। इतिहास इस बात को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को याद करेगा कि कैसे निरंतर 8 महीनों तक उन्होंने कोरोना को लेकर हर एक्शन पर नजर रखी। उन्होंने सबसे सुझाव लिए। प्रधानमंत्री मोदी ने एक भी निर्णय एक्सपर्ट्स की सलाह, राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात किए बिना नहीं लिया।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली में जब कोरोना वायरस की वजह से हालात बिगड़ने लगे तो खुद गृह मंत्री ने जमीन पर उतकर कमान संभाली।

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत अन्य देशों की तरह ही प्रयासरत है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में एक विशेष समूह इसे देख रहा है और हमारे पास योजनाएं हैं। हमें उम्मीद है कि अगले वर्ष की शुरुआत तक भारत में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top