' हर साल खास है' : मोदी की लोकप्रियता का पायदान बढ़ता गया

नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को कहा कि भारत की राजनीति के इतिहास में सात अक्टूबर 2001 की तारीख एक मील का पत्थर है ,जब नरेन्द्र मोदी ने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट करके कहा कि उस दिन के बाद से हर बार पिछली जीत से बड़ी जीत, पिछले समर्थन से बड़ा समर्थन और नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का पायदान बढ़ता गया है।
भारत के राजनीतिक इतिहास में 7 अक्तूबर, 2001 की तारीख एक मील का पत्थर है, जब मोदी जी ने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। तब से, हर बार पिछली जीत से बड़ी जीत, पिछले समर्थन से बड़ा समर्थन, लोकप्रियता का बढ़ता पायदान। #20thYearOfNaMo
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 7, 2020
https://t.co/aQI381zkgy
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात अक्टूबर 2001 को पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। उसके बाद के 20 साल की इस राजनीतिक यात्रा पर भाजपा ने उनके हर वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों पर बुधवार को ' हर साल खास है' की एक श्रृंखला जारी की।