भारत सरकार ने शुरू की ह्वाट्स ऐप कंट्रोवर्सी की जांच
नई दिल्ली। विवादों में घिरे ह्वाट्स ऐप ने अपनी टर्म ऑफ सर्विस और प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है। ह्वाट्स ऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी 8 फरवरी से लागू होगी। हालांकि ह्वाट्स ऐप की नई पॉलिसी की चौतरफा आलोचना हो रही है, जिसके चलते फेसबुक ओन्ड कंपनी सरकार की जांच के दायरे में आ सकती है। ह्वाट्स ऐप की नई पॉलिसी की मंजूरी के बाद ह्वाट्स ऐप को फेसबुक और अपनी अन्य सहयोगी कंपनियों के साथ डेटा शेयर करने की इजाजत मिल जाएगी। वही अगर आप ह्वाट्स ऐप की नई पॉलिसी को मंजूरी नही देते हैं, तो कंपनी 8 फरवरी के बाद ह्वाट्स ऐप अकाउंट बंद कर देगी।
भारत सरकार ने ह्वाट्स ऐप अपडेट कंट्रोवर्सी की जांच शुरू कर दी है। सरकार मामले की जानकारी जुटा रही है। साथ ही इस मामले की उच्च स्तर पर आईटी मिनिस्ट्री के साथ बातचीत चल रही है। सरकार डेटा प्रोटेक्शन के मामले में रेग्यूलेटरी वैक्यूम को लेकर चिंतित है। गौरतलब है कि मौजूदा वक्त में भारत में कोई भी डेटा प्रोटेक्शन लॉ मौजूद नहीं है। डेटा प्रोटेक्शन बिल को संसद भवन से मंजूरी मिलना बाकी है। ऐसे में इस बिल के कानून बनने में अभी वक्त लगेगा। ऐसे में सरकार की तरफ से जल्द ह्वाट्स ऐप को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।