AAI के चार एयरपोर्ट को सम्मान
नयी दिल्ली । सरकारी कंपनी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के चार हवाई अड्डों को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा परिषद् (एसीआई) की रैकिंग में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया है।
एएआई द्वारा प्रबंधित लखनऊ, चंडीगढ़, त्रिवेंद्रम् और मेंगलुरु हवाई अड्डों का विभिन्न श्रेणियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। एसीआई द्वारा जारी सूची में सम्मानित इन हवाई अड्डों को प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने पुरसकार प्रदान किये।
एशिया प्रशांत क्षेत्र में 20 लाख से 50 लाख यात्रियों की सालाना आवाजाही वाले सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों में चंडीगढ़, मेंगलुरु और त्रिवेंद्रम् हवाई अड्डों को जगह मिली है। वहीं, सालाना 50 लाख से डेढ़ लाख यात्रियों के वर्ग में लखनऊ हवाई अड्डे ने शीर्ष सूची में जगह बनाई है।
एशिया प्रशांत क्षेत्र में 20 लाख से 50 लाख यात्रियों के वर्ग में चंडीगढ़ हवाई अड्डे को सर्वश्रेष्ठ माहौल, सर्वश्रेष्ठ ग्राहक सेवा और सर्वश्रेष्ठ बुनियादी ढाँचा वाले हवाई अड्डों की श्रेणियों में चुना गया है। इन्हीं तीन श्रेणियों में 50 लाख से डेढ़ करोड़ सालाना यात्री वर्ग में लखनऊ हवाई अड्डे को सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे में जगह मिली है।