आतंकवाद से लड़ते हुए, 5 जवानों की शहादत

आतंकवाद से लड़ते हुए, 5 जवानों की शहादत

जम्मू जब देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है तभी जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा से आई खबर ने मन को विचलित कर दिया जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना के दो अफसरों व जम्मू कश्मीर पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर सहित 5 वीर जवान शहीद हो गए।






जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में बीते दिन शनिवार को दोपहर बाद शुरू हुए ऑपरेशन में आतंकियों से मुठभेड़ में दो लश्कर आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है।


शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा



हंदवाड़ा के चंज मोहल्ला में बंधक लोगों को बचाने के लिए सेना और पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था जिसमें बंधकों को मुक्त कराने के लिए सेना व पुलिस टीम जिस घर में आतंकी थे उसके अंदर गई और बंधकों को आतंकियों से मुक्त कराने में सफल रही, ऑपरेशन में लश्कर के दो आतंकी ढेर कर दिए गए। खबर है कि घर के अंदर दाखिल होने पर जवानों का टीम से संपर्क टूट गया था।

आतंकियों से लोहा लेते हुए फायरिंग में 5 जवानों में राष्ट्रीय रायफल्स के कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद और पुलिस के सब इंस्पेक्टर शकील काजी शहीद हो गए। सेना से आई खबर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Next Story
epmty
epmty
Top