भारत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डॉ.हर्षवर्धन होंगे WHO के कार्यकारी अध्यक्ष
नई दिल्ली । भारत सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.हर्षवर्धन को विश्व स्वास्थ्य संगठन में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन कोरोना संक्रमण के खिलाफ भारत सरकार में बड़े फैसले ले रहे हैं। भारत की तरफ से नामित डॉ. हर्षवर्धन को विश्व स्वास्थ्य संगठन की बैठक में 194 देशों की तरफ से पारित उनके पद के प्रस्ताव को पास किया गया। 22 मई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन विश्व स्वास्थ्य संगठन(World Health Organisation) के कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन 34 सदस्य विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड के अगले चेयरमैन होंगे।
खबर के मुताबिक मई से शुरू हो रहे 3 साल के कार्यकाल में सभी 194 देशों के सदस्यों की सहमति से यह तय किया गया कि भारत कार्यकारी बोर्ड में शामिल रहेगा। आपको बता दें कि बीते मंगलवार तक भारत में कोरोना वायरस की वजह से 3,163 लोग अपनी जान गवा चुके हैं व कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,0 1,139 के पार पहुंच चुकी है। भारत में अब तक कोरोना से मरने वालों के आंकड़े अन्य देशों के आंकड़ों से कहीं कम है जो इस प्रकार है-भारत में प्रति 1लाख की आबादी पर 0.2 प्रतिशत कोरोना महामारी से मरने वालों के हैं, जो अन्य देशों की अपेक्षा कहीं कम है। निश्चित ही भारत ने कोरोना महामारी से जंग में हौसला नहीं खोया है और सभी भारतीय इस लड़ाई का सामना सरकार के सभी फैसलों का साथ देकर कर रहे हैं तभी तो भारत की इतनी बड़ी आबादी होने पर भी भारत में कोरोना का प्रभाव धीमी गति से बढ़ रहा है। भारत की कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को वैश्विक स्तर पर सराहा जा रहा है। भारत ने जिस तरह से न सिर्फ कोरोना को रोकने के लिए बड़े कदम उठाए हैं, बल्कि पूरे विश्व की मदद भी की है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने देश में कोरोना से जंग में सभी महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं व लगातार जिम्मेदारी का वहन करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में बनाए हुए हैं। अगले 1 साल के लिए डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष का यह पद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के पास रहेगा और डॉ हर्षवर्धन कार्यकारी बोर्ड की मीटिंग में अध्यक्षता करेंगे। भारत के लिए यह जिम्मेदारी मिलना गौरवपूर्ण है और इससे भारत विश्व भर में अपनी अखंडता का परिचय देगा। कोरोना काल में भारत ने विश्व को यह दिखा दिया है कि भारतीयों की दृढ़ इच्छाशक्ति सबसे ऊपर है।
केंद्रीय मंत्री डॉ.हर्षवर्धन जापान के डॉ. हिरोकी नकाटानी की जगह लेंगे जो वर्तमान में 34-सदस्यीय डब्ल्यूएचओ कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष हैं। बोर्ड साल में कम से कम दो बार बैठक करता है और मुख्य बैठक आमतौर पर जनवरी में होती है। स्वास्थ्य सभा के तुरंत बाद मई में दूसरी छोटी बैठक होती है। कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष का मुख्य कार्य स्वास्थ्य सभा के निर्णयों और नीतियों को प्रभावी बनाने के लिए सलाह देना है।