कोरोना ढलान पर- आज शाम राष्ट्र को संबोधित करेंगे मोदी

कोरोना ढलान पर- आज शाम राष्ट्र को संबोधित करेंगे मोदी

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के प्रकोप के कुछ कम होने के बीच देश भर में धीरे धीरे चल रही अनलॉक की प्रक्रिया के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। ट्वीट में कहा गया है , "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 जून को शाम पांच बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। "

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की सुनामी बनकर आयी दूसरी लहर ने पूरे देश को झकझोर दिया था और इस दौरान लाखों लोगों की जान गयी थी। अब देश के ज्यादातर हिस्सों में महामारी का प्रकोप कुछ कम हो रहा है और विभिन्न राज्यों ने धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। देश के कई राज्यों में आज से कोरोना संबंधी पाबंदियों में ढील देनी शुरू की गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि देशवासी कोरोना को लेकर लापरवाही न बरतना शुरू कर दें, इस पर भी पीएम मोदी देश से संवाद करेंगे। देश मेें पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 1 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान लगभग 2400 मौतें भी दर्ज की गई हैं। हालांकि, कोरोना के घटते मामलों के बीच कई राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में पीएम जनता से संवाद कर उन्हें यह बता सकते हैं कि देश में कोरोना का वायरस कमजोर जरूर पड़ा है लेकिन अभी खतरा बरकरार है।

उधर देश में आज बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन का ट्रायल भी शुरू किया गया है। एक्सपर्ट्स ने आशंका जाहिर की है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर बच्चों पर सबसे ज्यादा असर कर सकती है। ऐसे में पीएम मोदी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी संवाद कर सकते हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री के संबोधन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top