4 साल के लिए सेनाओं मे अग्निवीर की भर्ती का ऐलान, मिलेगा बेहतर पैकेज
नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से आज भारतीय सेनाओं में 4 साल के लिए सैनिकों की भर्ती हेतु अग्निपथ योजना का ऐलान करते हुए कहा है कि भारतीय सेनाओं को विश्व की बेहतरीन सेना बनाने के लिए रक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अग्निपथ स्कीम लाने का ऐलान किया है।
मंगलवार को देश की तीनों सेनाध्यक्षों के साथ भारतीय सेनाओं में 4 साल के लिए सैनिकों की भर्ती वाली अग्निपथ स्कीम का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐलान करते हुए कहा है कि भारतीय सेनाओं को विश्व की बेहतरीन सेना बनाने के लिए केंद्र की रक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने यह बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बताया है कि अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत भारतीय युवाओं को अग्निवीर के तौर पर भारतीय सेनाओं में सेवा करने का मौका दिया जाएगा। इससे जहां देश की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी वहीं युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
उन्होंने कहा है कि देश का हर युवा अपने जीवन में सेना में भर्ती होकर देश सेवा का सपना देखता है। केंद्र सरकार की ओर से लाई गई इस अग्निपथ योजना के माध्यम से जहां देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, वहीं युवाओं को अन्य क्षेत्रों में जाने के भी अवसर हाथ लगेंगे।