अमित शाह ने योग को अपने नित्य जीवन का अभिन्न अंग बनाने की अपील
नई दिल्ली । गृहमंत्री मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुभकामनाएँ दी हैं। अपने संदेश में अमित शाह ने कहा कि "योग तन और मन, कार्य और विचार तथा मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करने का एक माध्यम है"।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने अथक प्रयासों से सम्पूर्ण मानवता को भारतीय संस्कृति के इस अनमोल उपहार से वैश्विक स्वीकृति प्रदान करवायी जिससे आज पूरे विश्व ने योग को अपनाया है"।
अपने संदेश में अमित शाह ने लोगों से योग को अपने नित्य जीवन का अभिन्न अंग बनाने की अपील की।
योग तन और मन, कार्य और विचार तथा मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करने का एक माध्यम है।
— Amit Shah (@AmitShah) June 21, 2020
सम्पूर्ण मानवता को भारतीय संस्कृति के इस अनमोल उपहार को मोदी जी ने अपने प्रयासों से वैश्विक स्वीकृति प्रदान करवायी जिससे आज पूरे विश्व ने योग को अपनाया है।
योग दिवस की शुभकामनाएँ pic.twitter.com/zY32aAH9t2