मोदी सरकार के 7 साल-बोले नडडा कुछ लोग होते हैं साधक तो कुछ बाधक
नई दिल्ली। देश में मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के भीतर आत्मविश्वास जागृत हुआ है। जिसके चलते हम आत्मनिर्भरता की राह पर चल पड़े हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग साधक होते हैं और कुछ लोग बाधक। लेकिन हमें अपने कर्तव्य पथ पर पूरी तरह से अडिग रहना है।
मोदी सरकार के रविवार को 7 साल पूरा पूरे होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो लोग कोविड-19 की वैश्विक महामारी पर सरकार और पार्टी पर हमला कर रहे हैं, यह वही लोग हैं जिन्होंने कोरोना वायरस की पहली लहर के समय वैक्सीन की खोज के दौरान भारत के आत्मविश्वास को उंगली उठाते हुए तोड़ने का काम किया है। वैक्सीन के परीक्षण के दौरान देश के विपक्षी लोग रिसर्च पर सवाल उठाते हुए इसे भाजपा की वैक्सीन बताते थे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ लोग साधक होते हैं और कुछ लोग हर काम में बाधक बनने का काम करते हैं। लेकिन साधको का काम साधना करना होता है। हमें पता है कि कर्म पथ पर आगे बढ़ने के दौरान उसमें बाधा पहुंचाने वाले लोग हमेशा मिलेंगे। लेकिन कर्तव्य पथ पर आगे बढते हुए हमें पूरी तरह से अडिग रहना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर हुई मौत से अपने परिजनों को खोने वाले बच्चों के लिए विशेष योजना बनाई है। इस योजना के तहत अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद मासिक भत्ता दिया जाएगा। 23 वर्ष की आयु के बाद उन्हें 1000000 रूपये की राशि दी जाएगी। इस दौरान ऐसे बालकों की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से निशुल्क रहेगी।