फिर नोटबंदी! दो हजार का नोट RBI लेगा वापस- ऐसे बदल सकते हैं नोट

फिर नोटबंदी! दो हजार का नोट RBI लेगा वापस- ऐसे बदल सकते हैं नोट
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने दो हजार रूपये के नोट को लेकर बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने दो हजार रूपये का नोट बैंक जमा करने के लिये तिथि भी जारी की।

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के सबसे बड़े नोट यानि दो हजार रूपये के नोट को लेकर बड़ा फैसला किया है। आरबीआई ने दो हजार रूपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया है और बैंकों को भी अ निर्देश दिए हैं कि दो हजार रूपये का नोट जारी नहीं किया जाए। भारतीय रिजर्व बैंक ने क्लीन नोट पॉलिसी के अन्तर्गत फैसला किया है कि 30 सितम्बर 2023 तक दो हजार रूपये का नोट बैंक में जमा करा सकते हैं। बताया जा रहा है कि एक बार में सिर्फ 20 हजार रूपये के ही नोट बदल सकेंगे।

गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने 8 नवम्बर 2016 को नोटबंदी ऐलान किया था। केन्द्र सरकार ने 500 और 1000 रूपये का नोट बंद करके नई करेंसी का 500 का नोट चलाया था और एक हजार रूपये के नोट के स्थान पर दो हजार रूपये का नोट चलाया था लेकिन पिछले दिनों से दो हजार रूपये का नोट काफी कम दिखाई दे रहा था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top