कोविड पैकेजे की दूसरी किस्त जारी, जाने कुल राशि

कोविड पैकेजे की दूसरी किस्त जारी, जाने कुल राशि

राज्यों को 1,352 करोड़ रुपये की कोविड पैकेज की दूसरी किस्त जारी: हर्षवर्धन

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ़ हर्षवर्धन ने रविवार को बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 पर नियंत्रण पाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कोविड पैकेज की दूसरी किस्त देश के 33 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को आवंटित कर दी गयी है।

डॉ हर्षवर्धन ने संडे संवाद के दौरान आज बताया कि मंंत्रालय ने कोविड-19 पर नियंत्रण पाने के लिए कोविड पैकेज के दूसरे चरण में अब तक कुल 1,352 करोड़ रुपये जारी किये हैं। यह राशि किस्तों में अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह के दौरान आवंटित की गयी है।

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इससे पहले बताया था कि पहले चरण में कोविड-19 पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को 3,000 करोड़ रुपये जारी किए थे और महाराष्ट्र, चंडीगढ़ और दिल्ली छोड़कर लगभग सभी राज्यों ने प्राप्त अनुदान का पूरा उपयोग किया था। उन्हाेंने बताया था कि महाराष्ट्र ने अनुदान की 42.5 प्रतिशत, चंडीगढ़ ने 47.8 प्रतिशत और दिल्ली ने 75.4 प्रतिशत रकम का उपयोग किया था।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top