उपराष्ट्रपति ने कोरोना के खिलाफ जंग में अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं का किया अभिनंदन
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अंतर्राष्ट्रीय आपदा निवारण दिवस के अवसर पर आपदा निवारण विशेषकर वैश्विक स्वास्थ्य आपदा के विरुद्ध अभियान में चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों तथा सुरक्षा कर्मियों और शोधकर्ताओं जैसे अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं का अभिनन्दन किया है।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, "मैं चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों तथा सुरक्षा कर्मियों, शोधकर्ताओं का अभिनन्दन करता हूं।"
उन्होंने कहा कि आपदा परिशमन के लिए, 2019 में भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, वैश्विक वित्तीय एवं शोध संस्थाओं और निजी क्षेत्र के साथ प्रारम्भ किया गया आपदा के विरूद्ध गठबंधन संकट पर सूचना, सहायता और सहयोग सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम है।
Next Story
epmty
epmty