ग्रामीण बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करता है
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को उनके परिवार की सामाजिक आर्थिक स्थिति पर ध्यान दिए बिना, गुणात्मक आधुनिक शिक्षा प्रदान कराता है जिसमें सामाजिक मूल्यों, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, साहसिक कार्य के लाभ और शारीरिक शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण घटकों का समावेश होता है।
डॉ निशंक ने आज एक ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से झारखंड के पाकुड़ जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय के नए भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा, "चूँकि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा शैक्षिक सुविधाओं का अभाव रहा है। ऐसे में जवाहर नवोदय विद्यालय जैसे शिक्षा केंद्र इस अभाव को, इस गैप को भरने का काम करते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय एक उदात्त विजन के साथ काम करता है जो मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को उनके परिवार की सामाजिक आर्थिक स्थिति पर ध्यान दिए बिना, गुणात्मक आधुनिक शिक्षा प्रदान करना, जिसमें सामाजिक मूल्यों, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, साहसिक कार्य के लाभ और शारीरिक शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण घटकों का समावेश हो। ऐसे शिक्षा संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों में टैलेंट हंट सेंटर के रूप में काम करते हैं जिनके माध्यम से हम अपने मानवीय संपदा का विकास, संचय व वर्धन करते हैं। प्रतिभा की पहचान, उसका विकास एवं पोषण तथा प्रतिभा को उचित अवसर देकर ये संस्थान राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाते हैं।"
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पाकुड़ के जवाहर नवोदय विद्यालय की महत्ता बताते हुए कहा ," यह विद्यालय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्र में शिक्षा संबंधी आवश्यकता के अनुसार स्थापित किया गया हैं और चूंकि यह विद्यालय अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र के अंतर्गत भी आता हैं, अत: अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है। यह एक प्रशंसनीय कदम है तथा मैं इसके लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को हार्दिक धन्यवाद देता हूँ।"
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने 06 जवाहर नवोदय विद्यालय के भवनों के निर्माण के लिए 240 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है जिससे कि निर्माण कार्यों को समय पर चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जा सकेगा। इसके अलावा अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत देश के विभिन्न भागों तथा अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में स्थित 99 जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रत्येक क्लासरूम को स्मार्ट क्लासरूम बनाने के लिए लगभग ₹35.80 करोड़ की अनुदान राशि स्वीकृत की है।
डॉ निशंक ने कहा, "मैं आश्वस्त करता हूँ कि भविष्य में भी इस प्रकार के संयुक्त प्रयासों को तीव्रता दी जाएगी, जिससे कि न केवल अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में बल्कि भारत के प्रत्येक कोने में शिक्षा का प्रसार हो सके।"
वार्ता