2 OCTOBER पूरे देश के लिए बहुत पवित्र और प्रेरक दिवस है: डॉ. हर्षवर्धन
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि दो अक्टूबर पूरे देश के लिए बहुत पवित्र और प्रेरक दिवस होता है और आज ही के दिन उन्होंने पोलियो को देश से मिटाने का संकल्प लिया था।
डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट करके कहा कि यह दिन न केवल मां भारती के दो महान सपूतों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करने का दिन है, बल्कि आज से 26 साल पहले इसी दिन उन्होंने अपंग बना देने वाली भयानक बीमारी पोलियो को देश से मिटाने का संकल्प लिया था।
इस अवसर पर मैं, #Polio उन्मूलन अभियान को एक जनआंदोलन बनाकर मेरे संकल्प को पूरा करने में सहयोग देने वाले सभी महानुभावों का आभार व्यक्त करता हूं।
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) October 2, 2020
आज वैश्विक महामारी #COVID19 के दौर में हमें पुनः उसी सहयोग की आवश्यकता है।हम बहुत जल्द #कोरोना को भी देश से बाहर करेंगे।@MoHFW_INDIA
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने कहा," इस अवसर पर मैं पोलियो उन्मूलन अभियान को एक जनआंदोलन बनाकर मेरे संकल्प को पूरा करने में सहयोग देने वाले सभी महानुभावों का आभार व्यक्त करता हूं। आज वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में हमें पुनः उसी सहयोग की आवश्यकता है। हम बहुत जल्द कोरोना को भी देश से बाहर करेंगे।"
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा," पोलियो को देश से ख़त्म करने की यात्रा बड़ी कठिन थी,लेकिन जब देशवासियों ने पूरी शक्ति के साथ, इसे ख़त्म करने के मेरे संकल्प में मेरा साथ दिया तो राह आसान होती चली गई। अब उसी संकल्प के साथ बारी है कोविड-19 को हराने की।"
वार्ता