स्वास्थ्य सेवायें सभी के लिए उपलब्ध, किफायती और पहुंच में हों: राजेश भूषण

स्वास्थ्य सेवायें सभी के लिए उपलब्ध, किफायती और पहुंच में हों: राजेश भूषण

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना वायरस 'कोविड-19' से संक्रमित कोई भी व्यक्ति उपचार रहित नहीं होना चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि स्वास्थ्य सेवायें सभी के लिए उपलब्ध, किफायती और पहुंच में हों।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने फिक्की, एम्स और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को आयोजित वर्चुअल सम्मेलन "कोविड-19 के चिकित्सकीय प्रोटोकॉल और मामला प्रबंधन" में कहा कि कोरोना मृत्यु दर का राष्ट्रीय औसत एक प्रतिशत से कम करने का प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रत्येक कोरोना संक्रमित का उपचार हो।"

इस मौके पर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग हर दिन एक नयी सीख लेकर आता है और हमें इस महामारी से उबरने तक युद्ध स्तर पर कोरोना टेस्ट, ट्रैकिंग और उपचार करते रहना चाहिए। अब देश के प्रत्येक जिले में कोरोना टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है और सरकार इस सुविधा को और विस्तृत करने की कोशिश कर रही है।

इस सम्मेलन में एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया और डॉ मनीष सोनेजा तथा 150 से अधिक अस्पतालों के प्रतिनिधि, वरिष्ठ डॉक्टर और फिक्की की अध्यक्ष एवं अपोलाे हॉस्पिटल समूह की संयुक्त प्रबंध निदेशक डॉ संगीता रेड्डी शामिल हुए। सभी चिकित्सकों ने कोरोना के खिलाफ जारी जंग में अपने अनुभवों तथा चुनौतियों को साझा किया। अर्चना श्रवण वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top