मोदी सरकार देशभर में कुपोषित बच्चों के संपूर्ण पोषण हेतु चलायेगी सघन अभियान
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तृतीय राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर सभी नागरिकों से एक कुपोषण मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेने और उस दिशा में काम करने की अपील की। अपने ट्वीट में अमित शाह ने कहा कि "बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पर्याप्त पोषण हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उच्च प्राथमिकता रही है। 2018 में पीएम मोदी द्वारा शुरू किया गया पोषण अभियान देश से कुपोषण को मजबूती से खत्म करने में एक अभूतपूर्व भूमिका निभा रहा है"।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि "पोषण माह 2020 के दौरान मोदी सरकार देशभर में कुपोषित बच्चों के संपूर्ण पोषण के लिए एक सघन अभियान चलाएगी। आइये हम सब मिलकर इस योजना को और सुदृढ़ बनाने में सहयोग कर भारत को कुपोषण मुक्त बनाने की शपथ लें"।
Adequate nutrition for children, pregnant women and lactating mothers has always been the priority of PM @NarendraModi.
— Amit Shah (@AmitShah) September 7, 2020
Launched in 2018, Poshan Abhiyaan is a robust scheme which has been playing an unprecedented role in eliminating malnutrition from the country. #POSHANMaah2020
इस महीने तीसरा पोषण माह मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवा बच्चों और महिलाओं में कुपोषण दूर करने के लिए जन भागीदारी को बढ़ावा देने के साथ ही सभी के लिए अच्छा स्वास्थ्य और पोषण आहार सुनिश्चित करना है।
This #POSHANMaah2020, PM @NarendraModi govt will focus on an intensive campaign across the country for the holistic nourishment of children with severe acute malnutrition.
— Amit Shah (@AmitShah) September 7, 2020
To further strengthen this scheme, let us all take a pledge & contribute towards a malnutrition-free India.