पैंगोंग सहित पूर्वी लद्दाख में दोनों सेनाओं के पीछे हटने पर बनी सहमति
नई दिल्ली। भारत और चीन सीमा विवाद में चीन के तेवर नरम पड़ गया है. कोर कमांडर की बातचीत के बाद तनाव वाले क्षेत्रों से सैनिकों को हटाने पर सहमति बनी है। भारत और चीन में पूर्वी लद्दाख में एलएसी से पीछे हटने पर चरणबद्ध तरीके से सहमति बनी है, जिसमें पैंगोंग झील भी शामिल है दिप्रिंट को यह जानकारी मिली है।
भारतीय सेना ने कहा कि भारत और चीन के बीच सोमवार को हुई कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता सौहार्दपूर्ण, सकारात्मक और रचनात्मक वातावरण में हुई। दोनों पक्ष आपसी सहमति से तनाव वाले इलाकों से पीछे हटने को तैयार हो गए हैं। बैठक में पूर्वी लद्दाख में सभी संघर्ष क्षेत्रों से सेनाओं के पीछे हटने के तौर-तरीकों पर चर्चा की गई और दोनों ही पक्ष इस पर अमल करेंगे। एलएसी (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) पर तनाव कम करने को लेकर भारत-चीन की सेना के बीच 11 घंटे की मैराथन स्तर पर बातचीत हुई। लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने और चीन की तरफ से उनके समकक्ष मेजर जनरल लियु लिन बैठक में शामिल हुए थे। दोनों देशों की सेनाओं के बीच सोमवार सुबह 11 बजे से ही बैठक चल रही थी जो कि देर रात खत्म हुई।