दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे सेना प्रमुख

दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे सेना प्रमुख
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे लद्दाख में लेह स्थित 14 कॉर्प्स के दौरे पर पहुंचे। आर्मी चीफ का ये दौरा दोपहर में कमांडर्स कॉन्फ्रेंस के बाद हुआ। इस दौरे पर वह गलवान घाटी में घायल हुए भारतीय जवानों से भी मुलाकात करेंगे।

नरवणे इस दौरे पर ताजा हालात का भी जायजा लेंगे और इसके बाद आगे की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे. वापस लौटते हुए वह श्रीनगर स्थित 15 कॉर्प्स का दौरा भी करेंगे। श्रीनगर में पिछले दिनों कई बार सेना ने आतंक विरोधी ऑपरेशन चलाया है और कई आतंकियों को ढेर किया है। तनाव को कम करने के लिए भारत और चीन के बीच बातचीत का दौर चल रहा है. पिछले एक महीने में दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों में कई दौर की बातचीत हो चुकी है। सोमवार को भी कोर कमांडर स्तर की बैठक हुई थी, जो 11 घंटे तक चली। भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों की ये बैठकें गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद बढ़े तनाव को कम करने को लेकर हो रही है। चीन के नियंत्रण वाले हिस्से मोल्डो में बैठक में भारत ने चीन से साफ शब्दों में कह दिया कि वो 5 मई से पहले जिस जगह पर था, उस जगह पर वापस लौटे।

Next Story
epmty
epmty
Top