एयर इण्डिया के कर्मियों को हफ्ते में तीन दिन मिलेगा काम

एयर इण्डिया के कर्मियों को हफ्ते में तीन दिन मिलेगा काम

लखनऊ। एयर इंडिया ने अपने स्थायी कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन काम करने का विकल्प दिया है। हालांकि, कंपनी के पायलट और केबिन क्रू के सदस्य इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। अन्य स्थायी कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन काम करने पर 60 फीसद सैलरी मिलेगी। एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कोरोनावायरस महामारी के बीच एयरलाइन की कैश फ्लो की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए ये कदम उठाए गए हैं। अधिकारियों ने कहा, इस स्कीम को चुनने वाले स्थायी कर्मचारी एक वर्ष तक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

कोरोना महामारी का विमानन उद्योग पर बहुत गंभीर असर देखने को मिला है। देश की लगभग सभी एयरलाइन कंपनियों ने अपने कैश-फ्लो की स्थिति को बेहतर करने के लिए कर्मचारियों के वेतन में कटौती एवं कर्मचारियों की छंटनी जैसे कदम उठाए हैं। अधिकारियों का कहना है कि तीन दिन के कामकाजी सप्ताह को चुनने वाले कर्मचारी सप्ताह के अन्य दिनों में किसी तरह का और रोजगार नहीं कर पाएंगे। कोरोनावायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते देश में लगभग दो माह तक घरेलू यात्री विमानों का परिचालन नहीं हुआ था। 25 मई, 2020 से सीमित पैमाने पर घरेलू उड़ान सेवाओं का परिचालन हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का परिचालन अभी तक निलंबित है। सरकार ने दो साल पहले एयर इंडिया के विनिवेश की कोशिश की थी लेकिन वह विफल हो गई थी। इस साल जनवरी में सरकार ने एक बार फिर से विनिवेश की प्रक्रिया शुरू की थी लेकिन कोरोनावायरस महामारी की वजह से प्रक्रिया धीमी पड़ गई। उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया घाटे में चल रही विमानन कंपनी है, जिस पर 60,000 करोड़ से अधिक का बकाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top