अखिलेश यादव का वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध का ऐलान- बोले..

अखिलेश यादव का वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध का ऐलान- बोले..
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को संसद में पेश किए जाने वाले वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक- 2025 को लेकर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी हर जगह अपना हस्तक्षेप करते हुए हर चीज पर अपना नियंत्रण करना चाहती है। उन्होंने संसद में विधेयक का विरोध करने का ऐलान किया है।

मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से संसद में पेश किए जाने वाले वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक- 2025 को लेकर कहा है कि भाजपा हर जगह अपना हस्तक्षेप करना चाहती है। हर चीज पर अपने नियंत्रण की चाहत रखने वाली भारतीय जनता पार्टी किससे क्या कहलाते और किस क्या करवा दे यह बीजेपी का कमाल है।

उन्होंने कहा है कि भाजपा का पूरा इतिहास जिस तरह के फैसलों से भरा हुआ है उससे जो परिणाम भारतीय जनता पार्टी हासिल चाहती थी वह सामने नहीं आए हैं। क्योंकि भाजपा का हर फैसला वोट के लिए होता है।उन्होंने समाजवादी पार्टी को वक्फ बोर्ड संशोधन बिल- 2025 के खिलाफ बताते हुए कहा है कि वह संसद में इस विधेयक का अपने स्तर से जमकर विरोध करेंगे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top