केंद्र सरकार हुई मेहरबान- हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली का ऐलान

केंद्र सरकार हुई मेहरबान- हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली का ऐलान

नई दिल्ली। संसद में आखिरी बजट पेश कर रही वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कई बड़े ऐलान करते हुए कहा है कि रूफटॉप सोलर बिजली परियोजना के अंतर्गत एक करोड़ परिवार को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। सोलर रूफटॉप स्कीम से घरों को 15000 रुपए से लेकर 18000 रुपए की बचत होने की उम्मीद है।

बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा रूफटॉप सोलर परियोजना के अंतर्गत एक करोड़ परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान करते हुए कहा है कि इससे 1 करोड़ परिवारों को 15000 रुपए से लेकर 18000 रुपए प्रति महीने तक की बजट होगी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सौर ऊर्जा स्थापित करने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू करने के लिए बैठक की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक के दौरान कहा था कि सोलर एनर्जी का उपयोग छत वाले प्रत्येक घर द्वारा अपने बिजली के बिल को कम करने और उन्हें अपनी बिजली की जरूरत के लिए वास्तव में आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया जा सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top