बरसात से पहले राज्यों की तैयारियों पर रिपोर्ट मांगे केंद्र: गौरव

बरसात से पहले राज्यों की तैयारियों पर रिपोर्ट मांगे केंद्र: गौरव

नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा है कि देश में बरसात के दिनों बारिश, बाढ तथा भूस्खलन के कारण तबाही का मंजर हर क्षेत्र में दिख रहा है,इसलिए सरकार को इससे निपटने के लिए राज्य सरकारों की तैयारी पर रिपोर्ट मांगनी चाहिए।

गोगोई ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण भारी बारिश होने से शहर ध्वस्त हो रहे हैं और शहर तथा गांव तबाह हो रहे हैं। यह बड़ा संकट है और इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार विभिन्न राज्यों से बारिश का मौसम शुरु होने से पहले रिपोर्ट मांगे कि इस तरह के संकट से निपटने के लिए उनकी कैसी तैयारी चल रही है।

उन्होंने कहा कि इस बार बारिश में असम के साथ ही उत्तराखंड, हिमाचल आदि राज्यों में भूस्खलन जैसी विपदाओं के कारण लोगों को भारी संकट का सामना करना पड़ा है और इस तरह की तबाही से लोगों को बचाने के लिए केंद्र सरकार को राज्यों से तैयारी से जुड़ी रिपोर्ट मंगानी चाहिए कि उनकी तैयारी कैसी चल रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top