लापरवाही पर फूटा CDO का गुस्सा- ग्राम सचिवों को जारी किए नोटिस

लापरवाही पर फूटा CDO का गुस्सा- ग्राम सचिवों को जारी किए नोटिस

मुजफ्फरनगर। प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं को बलाए तांक पर रखकर निर्धारित ऐप पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराने वाले ग्राम पंचायत सचिवों की कारगुजारी पर गहरी नाराजगी जताते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने अब इन्हें नोटिस जारी किए हैं। तकरीबन 3 दर्जन ग्राम पंचायत सचिवों को सीडीओ द्वारा नोटिस जारी किए जाने से अब महकमे में हड़कंप मच गया है। नोटिस का यदि संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया तो सभी पंचायत सचिवों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी संदीप भांगिया ने बताया है कि जन शिकायत मोबाइल ऐप पर ग्राम पंचायत सचिवों की जिओ बेस्ड यानी लोकेशन आधारित उपस्थिति दर्ज कराने का शासन और प्रशासन की ओर से प्रावधान किया गया है। यह व्यवस्था केवल इसलिए की गई है ताकि ग्राम पंचायत सचिव अपने रोस्टर के मुताबिक अपनी ग्राम पंचायत के सचिवालय में रोजाना बैठकर दैनिक कार्यों को संपन्न कर ग्रामीणों की शिकायतों का समाधान कर सके और प्रशासन को भी उनके मौके पर जाकर काम करने की जानकारी प्राप्त हो सके।

जन शिकायत मोबाइल ऐप ग्रामीणों की दैनिक शिकायत को निस्तारित कराने एवं ग्राम सचिव अधिकारियों की रोस्टर के मुताबिक उपस्थिति होने से गांव में रह रहे लोगों की समस्या का समय रहते समाधान हो जाता है। लेकिन जब मुख्य विकास अधिकारी संदीप भांगिया द्वारा 1 जून से लेकर 23 जून तक संबंधित ग्राम पंचायत अफसरों की हाजिरी का अवलोकन किया गया तो 35 ग्राम पंचायत सचिव ऐसे होना पाए गए हैं जो लगातार अपनी उपस्थिति मोबाइल ऐप के जरिए दर्ज नहीं करा रहे हैं।

सीडीओ द्वारा अब इस संबंध में 35 ग्राम सचिवों को नोटिस जारी करते हुए इस बाबत अपना स्पष्टीकरण पेश करने को कहा गया है। मुख्य विकास अधिकारी का कहना है कि संतोषजनक उत्तर नहीं पाए जाने पर संबंधित पंचायत सचिवों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। तकरीबन तीन दर्जन पंचायत सचिवों के खिलाफ नोटिस जारी होने से अब विभागीय अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

epmty
epmty
Top