आवास योजना में रिश्वत को लेकर सख्त हुई CDO- जारी किया हेल्पलाइन नंबर

आवास योजना में रिश्वत को लेकर सख्त हुई CDO- जारी किया हेल्पलाइन नंबर

अमेठी। उत्तर प्रदेश सरकार जहां भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। वहीं मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सान्या छाबड़ा ने सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया है।

सीडीओ छाबड़ा ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों से किसी को भी अवैध रूप से धनराशि न देने की अपील की है। उन्होंने किसी भी शिकायत के लिए जिला स्तर से लेकर ब्लाक स्तर तक हेल्पलाइन सूची जारी किया है।

मुख्य विकास अधिकारी ने आवास प्राप्त लाभार्थियों से सीधा अपील की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत केन्द्र सरकार द्वारा आवास प्लस सूची जारी की गई है। उन्होंने बताया की बीते वर्ष में ग्राम पंचायतों को सीधा आवास आवंटित किए गए हैं। आवास प्लस की स्थाई पात्रता सूची के आधार पर क्रम से पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार आवास आवंटित किया जा रहा है। पात्र व्यक्तियों को पारदर्शी व्यवस्था रखी गई है। उन्होंने कहा कि रिश्वत खोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा की ग्राम प्रधान पंचायत सचिव अथवा किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को कोई विशेष अधिकार नहीं है। उपरोक्त लोगों को अधिकार नहीं है कि किसी भी लाभार्थी को आवास दिला सके।

सीडीओ ने कहा कि चयनित लाभार्थियों के खाते में शासन स्तर से सीधा 1,20,000 रुपए की तीन किस्तों के रूप में आवास निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। जिस पर स्वयं लाभार्थी का हक है। यदि आवास दिलाने हेतु कोई अवैध रूप से धनराशि की मांग करता है तो उस संबंध में संबंधित विकास खंड के खंड विकास अधिकारी के दूरभाष नंबर पर संपर्क कर उन्हें उस प्रकरण से अवगत कराएं। उन्होंने कहा की इसके साथ ही जनपद स्तर पर परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के दूरभाष नंबर पर भी शिकायत की जा सकती है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए फोन नंबर जारी किए गए हैं। इसमें जिला स्तर पर 9454465473 एवं विकास खंडवार खंड विकास अधिकारियों के इन नंबरों पर शिकायत की जा सकती है। विकास खंड अमेठी के लिए 9454465481, विकास खंड बहादुर पुर के लिए 9454465487, भादर के लिए 9454465484, भेटूआ के लिए 9454465483, गौरीगंज के लिए 9454465480, जगदीशपुर के लिए 9454465476, जामों ले लिए 9454465478, मुसाफिरखाना के लिए 9454465477, संग्राम पुर के लिए 9454465482, शहागढ़ के लिए 9454465479, शुकुल बाजार के लिए 9454465475, सिंह और तिलोई के लिए क्रमशः 9454465485 और 9454465486 नंबर जारी किए गए है। जिसमें रिश्वत मांगने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।

Next Story
epmty
epmty
Top