सीबीआई - इनकम टैक्स एवं ईडी संस्थाओं का हो रहा है दुरुपयोग-गहलोत

सीबीआई - इनकम टैक्स एवं ईडी संस्थाओं का हो रहा है दुरुपयोग-गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इनकम टैक्स एवं ईडी संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव पास आते ही सीबीआई ने छापेमारी करना शुरु कर दिया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि जब भी किसी प्रदेश में चुनाव आते हैं या फिर राजनीतिक संकट पैदा किया जाता है तो विशेष निर्देशों के साथ सीबीआई, इनकम टैक्स एवं ईडी को सक्रिय कर दिया जाता है। उत्तर प्रदेश में चुनाव पास आते ही सीबीआई ने छापेमारी करना शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि पहले पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और कर्नाटक आदि राज्यों में भी इन संस्थाओं का दुरुपयोग हुआ। उन्होंने कहा कि इन सभी केन्द्रीय संस्थाओं की विश्वसनीयता मौटे तौर पर वर्षों तक निष्पक्ष तरीके से काम करने की रही थी लेकिन जिस तरह भाजपा अपना राजनीतिक एजेंडा पूरा करने के लिए इन एजेंसियों को निर्देश दे रही है उससे इनकी साख बर्बाद हो गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन संस्थाओं में काम कर रहे अधिकांश अधिकारियों के खुद के जेहन में ये बात आ चुकी है। फिर भी मजबूरी में उन्हें कार्रवाई करनी पड़ती है। उन्होंने कहा "मुझे विश्वास है कि समय आने पर केन्द्रीय संस्थाओं का राजनीतिक दुरुपयोग करने वाली भाजपा को जनता माकूल जवाब देगी।"

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top