रद्द होंगे किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे - CM का आदेश

रद्द होंगे किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे - CM का आदेश

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों पर रेल पटरियों पर बैठने के दौरान दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने का पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आदेश दिया है। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने आरपीएफ अध्यक्ष को तुरंत आदेश का पालन करने और प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ पुलिस केस वापस लेने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार को पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की गई मुलाकात करने के बाद एक दिन बाद किसानों के खिलाफ मुकदमें वापिस लेने का यह कदम उठाया गया है। बैठक के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने कथित तौर पर किसानों के मुद्दे पर चर्चा की थी। इस दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने सीएम मोदी से नये कृषि कानूनों को वापस लेने का अनुरोध किया था। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से तीन कृषि कानूनों को लेकर राजधानी के बॉर्डरों पर जारी इस आंदोलन को समाप्त कराने का आग्रह किया है। उन्होंने मेरी बात को ध्यान से सुना और कहा कि वह भी इस समस्या का समाधान चाहते हैं और वह इस दिशा में काम कर रहे हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top