प्रेमी युगल से मारपीट के मामले में दो लोगों पर प्रकरण दर्ज

प्रेमी युगल से मारपीट के मामले में दो लोगों पर प्रकरण दर्ज

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम खनोटा में प्रेमी संग प्रेमिका को बांधकर मारपीट करने का घटनाक्रम सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। हालाकि आज सुबह तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल हुयी इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस दल ग्राम खनोटा पहुंचा, जहां पर महिला एवं एक पुरुष उन्हें मिले, जिन्हें सुठालिया थाने लाया गया। पुलिस ने फरियादी संतोष लोधी निवासी ग्राम नरी की रिपोर्ट पर दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध बांधकर मारपीट करने के मामले में विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top