फर्जी फेसबुक ID बनाने पर दो पर मामला दर्ज

फर्जी फेसबुक ID बनाने पर दो पर मामला दर्ज

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की एक अदालत के आदेश पर कोतवाली पुलिस फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर बैतूल विधानसभा के कांग्रेस विधायक निलय डागा के खिलाफ अपमानजनक भाषा का उपयोग कर ठेस पहुंचाने पर एक भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विधायक निलय डागा ने अधिवक्ता अंशुल गर्ग के माध्यम से एक याचिका दायर की थी, जिसमें भाजपा के बैतूल गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा पर विनय पंवार निवासी हमलापुर बैतूल के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके खिलाफ अपमानजनक पोस्ट ड़ालकर सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था। इस मामले में न्यायालय ने 21 अक्टूबर को कोतवाली पुलिस को विकास मिश्रा एवं विनय पंवार पर प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए थे। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने भाजपा गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा और विनय पंवार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कल रात को मामला दर्ज कर लिया है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top