मालवाहक वाहन पलटा - जानिए कितनो की हुई मौत और कितने हुए घायल

मालवाहक वाहन पलटा - जानिए कितनो की हुई मौत और कितने हुए घायल

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में पनिहार थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के पास एक मालवाहक वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक किसान की मौत हो गई और वाहन चालक सहित तीन किसान घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के चार किसान एक मालवाहक वाहन द्वारा सब्जियाें को लेकर कल रात शहर जा रहे थे। तभी पनिहार राजमार्ग पर रायपुर गांव के पास एक मालवाहक वाहन का टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में वाहन में सवार श्योपुर निवासी किसान सुनील की मौत हो गई, जबकि केशव शाक्य, कल्ला राम, श्रीकृष्ण जाटव और वाहन चालक अशोक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल (जेएएच) में भर्ती कराया गया। मृतक का आज सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top